नहीं रहे Ankita Lokhande के पिता शशिकांत लोखंडे, 68 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
Ankita Lokhande's father Shashikant Lokhande dies at 68: 'पवित्र रिश्ता' फेम अदाकारा अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के सिर आज दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अदाकारा के पिता शशिकांत लोखंडे का आज मुंबई में निधन हो गया। अदाकारा के पिता शशिकांत लोखंडे (Shashikant Lokhande) महज 68 साल के थे। अभी तक उनके पिता की मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है। Housewife Escorts in Udaipur अंकिता लोखंडे अपने पिता के बेहद करीब थीं। उनके पिता काफी वक्त से बीमार थे। जिसके बाद आज उनका निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक अंकिता लोखंडे के पिता ने 12 अगस्त के दिन अंतिम सांस ली है। उनका अंतिम संस्कार 13 अगस्त के दिन ओशिवारा शमशान घाट में किया जाएगा।
पिता की लाडली थीं अंकिता लोखंडे
बता दें कि अदाकारा अपने पिता के बेहद करीब थीं। वो अक्सर अपने पिता के साथ तस्वीरें औऱ वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रही थीं। अदाकारा ने हाल ही में फादर्स डे के दिन अपने पिता के साथ एक बेहद प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो में वो अपने पिता को फूलों का गुलदस्ता देत Housewife Escort Service in Udaipur दिखी थीं। ये वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक लंबा नोट लिखा था। अदाकारा ने लिखा, 'हैप्पी फादर्स डे टू मेरे पहले हीरो... मेरे पापा। मैं अपनी भवनाएं बयां नहीं कर सकती जो मैं आपके लिए महसूस करती हूं। लेकिन मैं आपको ढेर सारा प्यार करती हूं। मैंने बचपन से आपको ढेर सारी चीजों के लिए संघर्ष करते हुए देखा है। आपने कोशिश की आपके बच्चे ये न देखें। आपने मुझे उड़ने के लिए पंख दिए और आपने मुझे जो मैं करना चाहती हूं वो करने दिया। आज मैं जो हूं वो आपके सपोर्ट की वजह से हूं।
Comments
Post a Comment