Entertainment News Today: 'जवान' के गाने का प्रोमो जारी, दूरियां खत्म कर सनी देओल ने लगाया ईशा देओल को गले

Entertainment News Today: बॉलीवुड के फिल्मी गलियारों में आज कई खबरों को लेकर सुर्खियां बनीं। आज जहां गदर 2 और ओएमजी 2 को मिल रहे दर्शकों के जबरदस्त रिस्पॉन्स की वजह से हलचल मची रही। तो वहीं, किंग खान शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग मूवी जवान के पहले गाने का प्रोमो भी जारी कर दिया। इस Escorts Service in Udaipur बीच फिल्म स्टार सनी देओल की मूवी गदर 2 की स्क्रीनिंग पर उनकी बहन ईशा देओल भी पहुंची। जहां पहली दफा सनी देओल और बॉबी देओल ने अपनी दोनों सौतेली बहनों ईशा और आहना देओल को गले लगा लिया। यहां देखें वायरल हुईं दिन भर की टॉप 5 न्यूज

शाहरुख खान की मूवी जवान के गाने का प्रोमो हुआ जारी

सुपरस्टार शाहरुख खान ने आज अपनी अपकमिंग मूवी जवान के पहले गाने का प्रोमो जारी किया है। इस गाने के प्रोमो को किंग खान ने Housewife Escort Service in Udaipur तमिल और तेलुगु तीनों भाषाओं में जारी किया है। इसके साथ ही सुपरस्टार ने जानकारी दी कि ये गाना 14 अगस्त के दिन जारी किया जाने वाला है।

Comments

Popular posts from this blog

Shah Rukh Khan और Alia Bhatt समेत अपनी फीस बढ़ा चुके हैं ये सितारे, रकम सुनकर निकला मेकर्स का तेल

जिगरी यार से पक्के दुश्मन बने गए थे बॉलीवुड स्टार्स, एक दूसरे की शक्ल देखना भी नहीं करते थे पसंद!

नहीं रहे Ankita Lokhande के पिता शशिकांत लोखंडे, 68 साल की उम्र में ली आखिरी सांस