Bigg Boss फेम जिया शंकर समेत इन सितारों ने झेला टूटे परिवार का दर्द, जमाने के सामने निकली आह

 



टूटे हुए परिवार से हैं ये फिल्मी सितारे

Bollywood stars who are from broken families and express their feelings: बॉलीवुड फिल्म स्टार सारा अली खान से लेकर जिया शंकर तक, मायानगरी के कई ऐसे सितारे रहे हैं जो ब्रोकन फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। जिया शंकर ने हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 में  Udaipur Housewife Escorts खुलासा किया कि वो अपने पिता से 20 सालों से नहीं मिली हैं। अदाकारा ने इससे पहले भी अपने पिता के न होने की बात कही थी। ये दर्द बिग बॉस ओटीटी 2 की जर्नी में लगातार एक्ट्रेस की आंखों में दिखा। हालांकि वो अकेली ऐसी नहीं हैं जिनका परिवार टूट गया था। इससे पहले सारा अली खान से लेकर अर्जुन कपूर तक, कई सितारों ने वो दर्द महसूस किया है। यहां देखें लिस्ट।




जिया शंकर (Jiya Shankar)

अदाकारा जिया शंकर ने हाल ही में खुलासा किया कि वो अपने पिता से 20 सालों से न तो मिली हैं और न ही उन्होंने उनकी आवाज सुनी। High-Class Housewife Escort Service in Udaipur अदाकारा ने बताया कि वो अपने पिता को आज तक याद करती हैं। अदाकारा ने बताया कि ब्रोकन फैमिली की वजह से वो इस कमी को बेहद महसूस करती हैं। 



आइरा खान (Ira Khan)

सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आइरा खान अपने डिप्रेशन को लेकर खुलकर कई दफा बोल चुकी हैं। एक दफा अदाकारा कंगना रनौत ने भी उनके Independent Housewife in Udaipur डिप्रेशन पर रिएक्ट करते हुए इसकी वजह ब्रोकन फैमिली बताया था। बाद में आइरा खान ने इसका खंडन किया और बताया कि उनका परिवार ब्रोकन नहीं हैं।



सारा अली खान (Sara Ali Ibrahim)

सारा अली खान ने खुलकर अपने टूटे परिवार को लेकर बात की थी। करण जौहर के कॉफी विद करण शो में एक्ट्रेस ने ब्रोकन फैमिली से जुड़े  सवाल पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि उन्हें लगता है एक दुखी खबर से बेहतर है दो खुशहाल घर। इसलिए उन्हें टूटे परिवार को लेकर दुखी नहीं होतीं। 


अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)

अर्जुन कपूर को उनके पिता बोनी कपूर का उनकी मां मोना कपूर को छोड़ना जिदंगी भर सालता रहा। श्रीदेवी की मौत के बाद अर्जुन कपूर ने अपने पिता का  Udaipur Escort Agency दुख की घड़ी में साथ दिया। लंबे वक्त बाद एक्टर अपने टूटे घर के दुख से बाहर आ सके थे।


श्रुति हासन (Shruti Haasan)

अदाकारा श्रुति हासन के माता-पिता कमल हासन और सारिका का भी तलाक हो चुका था। जिसका असर उनके बचपन पर काफी पड़ा। अदाकारा ने एक Best Escort in Udaipur दफा बताया था कि संगीत उन्हें ब्रोकन फैमिली से दूर होने का दर्द भुलाने में मदद करता है।


स्मृति ईरानी (Smriti Irani)

एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी टूटे Escorts Service in Udaipur परिवार का दर्द झेल चुकी हैं। अदाकारा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वो ब्रोकन फैमिली से हैं। ऐसे में वो अपने बच्चों में विश्वास भर देना चाहती हैं कि वो उनके लिए मौत तक से भिड़ जाएंगी।

Comments

Popular posts from this blog

Shah Rukh Khan और Alia Bhatt समेत अपनी फीस बढ़ा चुके हैं ये सितारे, रकम सुनकर निकला मेकर्स का तेल

जिगरी यार से पक्के दुश्मन बने गए थे बॉलीवुड स्टार्स, एक दूसरे की शक्ल देखना भी नहीं करते थे पसंद!

नहीं रहे Ankita Lokhande के पिता शशिकांत लोखंडे, 68 साल की उम्र में ली आखिरी सांस